अनिद्रा का उपचार
सामान्य उपचार
नींद आने की समस्या से
निजात पाने के लिए अकसर लोग नींद की गोलियों का सेवन करते हैं जो सही चीज
नहीं मानी जाती। नींद ना आने (Sleep Disorder) की एक मुख्य वजह तनाव भी हो
सकता है। अच्छी नींद पाने के लिए कुछ उपाय निम्न हैं:
अनिद्रा रोकने के उपाय (Remedies and Treatment of Insomnia)
शारीरिक परिश्रम शरीर को थकाता है और आराम की जरूरत बढ़ाता है। अतः
नियमित खेलकूद या टहलना हमारे लिए लाभदायक है, इससे शरीर चुस्त रहता है और
थकान होने के कारण नींद अच्छी आती है।
बिस्तर एवं शयन कक्ष आरामदायक हो, बहुत ठंडा या गरम न हो। इस बात का ध्यान रखें कि गद्दा आपके लिए उपयुक्त हो।
सोने से पहले धीमा संगीत भी शरीर को आराम देता है और सोने में मदद देता है।
सोते समय सिर के नीचे छोटा तकिया रखें। एक तकिया अपने घुटनों के नीचे
और दूसरा अपने घुटने और जांघ के बीच रखें। इससे शरीर का वजन निचले हिस्से
की ओर आएगा और आप आराम से सो सकेंगे।
सोने से एक घंटा पहले कमरे की लाइट हल्की कर लें।
सोते समय अच्छी और सकारात्मक बातें सोचें।
रात में सोने से पहले दूध पिएं, जिससे अच्छी नींद आएगी। चाय-कॉफी की
मात्रा को सीमित करें और दिन भर में दो-तीन बार से ज्यादा इनका सेवन न
करें।
समय पर सोने और जागने की आदत डालें।
अच्छे दोस्त बनाएं। अकेलेपन से दूर रहें।
यदि कोई चीज़ आपको परेशान कर रही है और आप उसके बारे में सही तरीके से
नहीं सोच पा रहे हों तो अपनी समस्या को सोने से पहले कागज़ पर लिख लें और
स्वयं से कहें कि कल आप इस समस्या से निपटेंगे।
अगर आप सो नहीं पाते हैं तो उठ जाएं और कुछ ऐसा करें जिससे आपको हल्का
महसूस हो, जैसे – पढ़ना, टीवी देखना या हल्का संगीत सुनना और जब आप थकान
महसूस करें तो फिर से सोने जाएं।
No comments:
Post a Comment