Thursday, April 26, 2018

मिर्गी रोग के घरेलू उपचार

१. सफ़ेद पेठे (जिसकी मशहूर आगरा
वाली मिठाई बनती है) का
रस ५० मिलीलीटर में ३
छोटे चम्मच मुलहठी चूर्ण
अच्छी तरह मिलाएं और दिन में एक
बार लें


२. १०० मिलीलीटर दूध
और १०० मिलीलीटर
पानी मिला कर १०-१५ मिनट उबालें।
४-५ लहसुन की कलियों का रस निकाल
कर दूध-जल के उबले मिश्रण में अच्छे तरह से
मिलाएं और दिन में एक बार लें ।
दौरे के समय रोगी के मुख में कुछ न
डालें

No comments:

Post a Comment