गुलाब का फूल
गुलाब फूलों का राजा है यह फूल के साथ-साथ एक जड़ी बूटी भी है, इसमें शरीर
के विकास के लिए जरूरी विटामिन, अम्ल और रसायन है। गुलाब की पंखुडियो से
गुलाब का शर्बत, इत्र, गुलाबजल और गुलकन्द बनाया जाता है। आंखों की जलन और
खुजली दूर करने के लिए गुलाबजल का प्रयोग किया जाता है। मुंह में छाले होने
पर गुलाब के फूलों का काढ़ा बनाकर कुल्ला करने से छाले दूर होते हैं।
गुलकन्द खाने से पका हुआ मुंह और शारीरिक कमजोरी दूर होती है।
No comments:
Post a Comment